अजमेर में माकड़वाली के लोगों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन:नगर निगम सीमा में शामिल करने की मांग, जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

अजमेर नगर निगम में शामिल करने की मांग को लेकर विरोध जारी है। मंगलवार को माकड़वाली क्षेत्र में रहने वाले लोगों की ओर से कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन देकर माकड़वाली रोड में आने वाली कॉलोनी को नगर निगम की सीमा में शामिल करने की मांग की गई है। नगर निगम में शामिल करने की मांग कलेक्ट्रेट पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने बताया कि वर्तमान में अजमेर नगर निगम की सीमाओं का विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार किया जा रहा है। लंबे समय से माकड़वाली क्षेत्र कॉलोनी को नगर निगम की सीमा में शामिल करने की प्रक्रिया चल रही थी। लेकिन माकड़वाली क्षेत्र को नगर निगम परिधि में शामिल नहीं किया गया है। क्षेत्र में वार्ड 78 में स्थित भैरूवाड़ा चौराहे से मात्र 200 मीटर की दूरी में स्थित है। सभी कालोनियां अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा अनुमोदित है। सभी मकानों के पट्टे अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत है। इन सभी क्षेत्रों की आबादी तकरीबन 1000 व्यक्तियों से ऊपर है। कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन यह क्षेत्र नवनिर्मित नगर निगम भवन से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित होने के बावजूद भी नगर निगम के अधिकार क्षेत्र से बाहर है। इसके विरोध में आज सभी कॉलोनी के लोगों ने प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन देकर माकड़वाली को नगर निगम में शामिल करने की मांग की गई है।