श्री जिनशासन तीर्थक्षेत्र जैन नगर नाकामदार में आचार्य वसुनंदी महाराज के शिष्य उपाध्याय वृषभानंद मुनिराज व मुनि सदानंद, क्षुल्लक पूर्णानंद महाराज के सानिध्य में आयोजित किए जा रहे पंच दिवसीय नंदीश्वर महार्चना महामंडल विधान का समापन शनिवार को हुआ। इस दौरान बैंड बाजों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। इससे पूर्व सुबह धार्मिक कार्यक्रम हुए। शोभायात्रा बैक कालोनी, ‘शॉपिंग सेंटर, गांधीनगर व गली न. 5 से श्री पार्श्वनाथ दि. जैन मंदिर होते हुए श्री जिनशासन तीर्थक्षेत्र पर सम्पन्न हुई। इसमें धर्मावलम्बी जयकारे लगाते हुए और भजन गाते हुए चल रहे थे। इससे पूर्व सुबह जिनाभिषेक, शांतिधारा, श्री नंदीश्वर द्वीप महाअर्चना पूजन, विश्व शांति महायज्ञ के बाद मुनि के प्रवचन हुए। वात्सल्य भोज में अभय कुमार नितिन कुमार अर्पित जैन साहबजाज (अहमदाबाद), पवन कुमार गौरव कुमार जैन बढ़ारी (बिड़ला पार्क) केसरगंज अजमेर, वीरेंद्र कुमार दिनेशचंद नमन कुमार जैन ठकुरिया नाकामदार अजमेर का सहयोग रहा। मंत्री विनित कुमार जैन ने बताया किने इन पांच दिनों पर कईं धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए और धर्मावलम्बियों ने उत्साह व श्रद्धा से शिरकत की। पढें ये खबर भी… REET में अब तक करीब 5 लाख आवेदन:15 जनवरी है लास्ट डेट, 27 फरवरी को होगा एग्जाम राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) – 2024 के लिए शनिवार सुबह तक करीब 5 लाख आवेदन प्राप्त हो चुके है। परीक्षा के आवेदन के लिए 15 जनवरी लास्ट डेट है। परीक्षा 27 फरवरी को होगी। वहीं परीक्षा सेन्टरों की सूची कल तक बोर्ड को मिलने की उम्मीद है। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक
