टोंक| गायत्री परिवार का दिव्य रथ का बुधवार को शहर में कई मोहल्लों में पहुंचा। इस रथ में अखंड दीप की प्राण ऊर्जा समाहित है। रथ ने हाउसिंग बोर्ड, न्यू हाउसिंग बोर्ड, बंबोर रोड, संतोष नगर सहित कई इलाकों में भ्रमण किया। रथ के साथ गायत्री परिवार के भगवान सहाय शर्मा, राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, कैलाश चौधरी, गीता गुप्ता और राजेश्वरी चौधरी मौजूद रहे। हाउसिंग बोर्ड सेक्टर चार में रथ का जवाहर लाल चांगल, जगदीश विजय, अशोक शर्मा, कन्हैया लाल साहू, परमेश्वर शर्मा, महेन्द्र कुमार, कुणाल शर्मा, पवन कुमार, विजय लक्ष्मी शर्मा, उमा शर्मा सहित कई लोगों ने स्वागत किया। संयोजक हरिलाल शर्मा, बाबूलाल शर्मा ने बताया कि यह रथ 2026 की बसंत पंचमी पर अखंड दीप के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में निकाला गया है। यह दीप 1926 में पं. श्रीराम शर्मा आचार्य ने प्रज्वलित किया था। रथ में वह दिव्य कलश रखा गया है, जिसमें अखंड दीप की ऊर्जा, हिमालय के ऋषियों का तेज और देश के 2500 तीर्थों का जल भरा हुआ है। इस अवसर को महा अनुष्ठान के रूप में मनाया जा रहा है। इसके तहत पूरे देश में दिव्य ज्योति कलश यात्रा निकाली जा रही है। यह कलश उस दिव्य ऊर्जा का प्रतीक है, जो गुरुदेव और माताजी की तपस्या से उत्पन्न हुई। इस कलश के दर्शन से मन के विकार दूर होते हैं। जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। अंधकार मिटता है, दिव्यता आती है।
