अंडर-23; डिम्पल के ऑलराउंड खेलसे 7 विकेट से जीती राजस्थान टीम

अंडर-19; वनडे में चार खिलाड़ी शून्य पर आउट जयपुर | नागपुर में खेले गए अंडर-19 वनडे मैच में राजस्थान को यूपी के खिलाफ मुकाबले में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेया (26) की बैटिंग से मात्र 78 रन बनाए। 4 खिलाड़ी खाता भी नहीं खोल सकीं, 5 खिलाड़ी सिंगल डिजिट तक ही पहुंची। पर्थ ने 11* रन बनाए। जानवी बलियान ने 13/3 और चांदनी शर्मा ने 19/3 विकेट लिए। यूपी ने 5/80 रन बना मैच जीत लिया। जयपुर | डिम्पल कंवर (51* और 19/2) के ऑलराउंड से राजस्थान की महिला टीम ने पोरवोरिम, गोवा में शुक्रवार को खेले गए अंडर-23 टी20 मैच में सौराष्ट्र को 7 विकेट से पराजित किया। सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए उमेश्वरी जैथब के 32 रन से 104/7 रन बनाए। राजस्थान की यशस्वी कट्टा ने 15/2 और उषा परेरिया ने 25/2 विकेट लिए। जवाब में राजस्थान ने 108/3 रन बना मैच जीत लिया। ज्योति चौधरी ने 20* रन बनाए।