अंडर-15 कुश्ती प्रतियोगिता में युवा पहलवानों ने दिखाया दमखम

बीकानेर | बीकानेर के पटेल बाल विहार व्यायामशाला, पटेल नगर में जिला कुश्ती संघ द्वारा आयोजित अंडर-15 कुश्ती प्रतियोगिता में युवा पहलवानों ने अपना हुनर दिखाया। प्रतियोगिता में कई भार वर्गों में मुकाबले हुए, जिनके विजेताओं का चयन आगामी जोधपुर राज्य स्तरीय कुश्ती स्पर्धा के लिए किया गया। कार्यक्रम के संरक्षक जगन पूनिया ने आयोजन की अध्यक्षता की। विशिष्ट अतिथि के रूप में अरुण कुमार पांडे, सुशील कुमार डूडी और जस वर्धन सिंह उपस्थित रहे। आयोजन में कुश्ती संघ से मान सिंह सियाग, नवलाराम सियाग, प्रदीप कुमार स्वामी, भवानी सिंह और महावीर सोनी भी मौजूद थे। जिला कुश्ती संघ के सचिव राम प्रताप ने बताया कि विजेता पहलवानों को जोधपुर में होने वाली राज्य स्तरीय अंडर-15 प्रतियोगिता में बीकानेर का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में लक्ष्मण सारस्वत, परमेश्वर पूनिया और हरिओम ने कुशलतापूर्वक अपना कार्य निभाया। विभिन्न भार वर्गों में विजेता पहलवान इस प्रकार रहे पूर्वित चौधरी, हरीश, राजवीर, आशीष, अनुराग, देवांशु चौधरी यश वर्धन सिंह, भागीरथ, इंद्रवीर चौहान, करणवीर चौहान और यशराज प्रतियोगिता के समापन पर सभी विजेताओं को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।